भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2022 भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि और शहर सूची जारी कर दिया है। अग्निवीर वायु के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से शुरू की गई थी।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि और शहर सूची जारी डाउनलोड कर सकते हैं।
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा जिसके लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी 06 जनवरी 2023 को जारी कर दी है। वहीं फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून 2023 को जारी की जाएगी।
आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी दूसरे चरण में भी ऑनलाइन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा।
साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा और तीसरे चरण में मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होगी।
आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सके।



























