शिमला की चेली पंचायत के गड़ावग में आग की घटना में दो मंजिला मकान आग से जलकर राख हो गया। मकान में बने आठ कमरे जलकर खाक हो गए। हालांकि मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आग की घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर भी फटा है। ऐसे में मकान में गैस लीक होने से आग पकड़ने की आशंका जताई जा रही है।
गनीमत रही कि आग की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी व्यक्ति के आग में झुलसने की सूचना है। हालांकि इस दौरान एक परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया है। आग की इस घटना में दस लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मकान में आग लगने की घटना चेली पंचायत के गड़ावग में जयकांत के मकान में पेश आई है।
मकान में आग लगने की सूचना मिलने के बाद बालूगंज और मालरोड की से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन गड़ावग तक अग्निशमन वाहन के लिए सड़क न होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। इससे आग बुझाने में दिक्कतें पेश आई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को मैनुअली ही आग बुझानी पड़ी।
उधर, अग्निशमन विभाग के मंडलीय अग्निशमन अधिकारी नितिन धीमान का कहना है कि गड़ावग में मकान में बने आठ कमरे जलकर खाक हो गए।
उन्होंने बताया कि लेकिन गड़ावग तक अग्निशमन वाहन के लिए सड़क न होने से फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नितिन धीमान ने बताया कि मकान में एक गैस सिलेंडर फटा है। उन्होंने कहा कि जिस मकान में आग लगी, उसके साथ ही एक अन्य मकान भी सटा था।
इसके भी एक कमरे को आग ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम व स्थानीय लोगों ने पहले से जल रहे मकान के साथ उक्त मकान को आग से जलने से बचाया। हालांकि पहले से जल रहे मकान का कुछ कीमती सामान बचा लिया गया।