नए साल पर महंगाई का झटका, बढ़ गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

80

आज से नववर्ष 2026 की शुरुआत हो गई है। साल के पहले ही दिन की शुरूआत महंगाई के झटके साथ हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में आज LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है।

साल के पहले ही दिन ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपए की बढ़ोतरी की है। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कमर्शियल सिलेंडर में हुए ताजा बदलाव के साथ ही दिल्ली में 19KG वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1580.50 रुपए से बढ़कर 1691.50 रुपए हो गई है। कोलकाता में 1684 रुपए से बढ़कर 1795 रुपए, मुंबई में 1531.50 रुपए से बढ़कर 1642.50 रुपए और चेन्नई में यह 1739.50 रुपए से बढ़कर 1849.50 रुपए का हो गया है।

एक ओर जहां ऑयल कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है तो दूसरी तरफ हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर भी सामने आई है। कंपनियों ने हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के दाम में कटौती की है। दिल्ली में इसकी कीमत 99,676.77 रुपये से कम करके अब 92,323.02 रुपए प्रति किलोलीटर की गई है।

तीसरा बदलाव कार की कीमतों को लेकर हुआ है। नई कार खरीदने का सपना देखने वालों के लिए साल के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। दरअसल कई दिग्गज कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इन कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में 2 से लेकर 3 फीसदी तक का इजाफा करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply