मनाली में 46 कमरों का होटल राख, सुरक्षित निकाले पर्यटक

65

पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी के पास सिमसा में बना 46 कमरों का होटल आग लगने से पूरी तरह राख हो गया। होटल में ज्यादातर लकड़ी का काम हुआ था और आग लगते ही ऊपर होटल में फैल गई।

देर शाम लगभग छह बजे लगी आग सबसे पहले कमरा नंबर 301 से लगी और देखते ही देखते पूरे होटल में फैल गई। आग की इस घटना में करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही मनाली प्रशासन ने एसडीएम मनाली रमण शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा सहित पुलिस दल और अग्निशमन विभाग की मनाली और पतलीकूहल से चार गाडिय़ां मौके पर पहुंच कर तीन घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि काबू पर मुश्किल हो रहा था।

होटल की ऑक्यूपेंसी 70 प्रतिशत से ज्यादा थी, लेकिन अधिकार पर्यटक कमरों से बाहर देर शाम मनाली शहर की ओर घूमने निकल गए थे, जबकि जो बाकी पर्यटक थे उन्हें होटल प्रबंधन द्वारा सुरक्षित बाहर निकल दिया गया था।

आगजनी में 46 में से 31 कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं जिनमें ठहरे पर्यटकों का सामान भी जलकर राख हो गया। खबर लिखे जाने तक आग को काबू करने का सिलसिला जारी था।

होटल मनाली के शहर से थोड़ा हटकर है और सडक़ थोड़ी संकरी है इसलिए जाम की समस्या भी हुई, लेकिन प्रशासन मौके पर मौजूद था और अग्निशमन विभाग की टीम पूरी तरह आग पर काबू पाने जुटी थी।

होटल भुंतर निवासी खूब राम उर्फ पंपू का है। होटल मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि पर्यटकों का भी लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया है।

एसडीएम ने बताया कि आग लगने की कारणों और नुकसान का सही आंकलन बाद में ही हो पाएगा । गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और यहां ठहरे पर्यटक भी सभी सुरक्षित हैं।

Leave a Reply