शिमला में 23 वर्षीय युवक ने फंदा लगा दी जान

46

शिमला जिला में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं। आए दिन युवा पीढ़ी फंदा लगाकर आत्महत्या कर रही है। ताजा मामले में थाना बालूगंज के तहत आरटीओ के पास 23 वर्षीय युवक रोहित गिल निवासी टूटीकंडी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने युवक को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने जब युवक को पेड़ से झूलते हुए देखा, तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से उतारा और उसकी पहचान रोहित गिल नाम से हुई। मामले की छानबीन की जा रही है अभी तक मृतक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुला होगा। हिमाचल में आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें महिलाओं के मुकाबले पुरुष अधिक आत्महत्या कर रहे हैं।

हिमाचल में पिछले तीन साल में 2000 से ज्यादा लोगों ने मौत को गले लगा लिया, जिनमें तीन गुना अधिक पुरुष हैं। अधिकतर आत्महत्याएं घरेलू समस्याओं, लंबे समय से बीमारी के कारण, मानसिक संतुलन खो देने, तनाव, पारिवारिक कलह, आधुनिक जीवन शैली, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, प्रेमी-प्रेमिका के संबंधों में तनाव, आर्थिक स्थिति और सहनशीलता की कमी के कारण हो रही हैं। शिमला में ही एक साल में 100 के करीब आत्म हत्याएं की है।

Leave a Reply