शिमला : प्रदेश में बीआरसीसी यानी ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोर्डिनेटर के 141 पदों को भर्ती होगी। इन पदों पर होने वाली भर्ती को समग्र शिक्षा विभाग ने विज्ञापित कर दिया है।
बीआरसीसी के लिए होने वाली भर्ती में पहली बार इन सर्विस जेबीटी, टीजीटी और लेक्चर स्कूल को भी शामिल किया गया है। इनके पास हिमाचल में 15 साल तक सरकारी नौकरी का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहली नवंबर से शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर तक समग्र शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।
समग्र शिक्षा विभाग की ओर से जारी की अधिसूचना के मुताबिक बीआरसीसी के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में आवेदन फोर्म भरने होंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा और टीचिंग स्किल का नमूना पेश करना होगा।
तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की योग्यता भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु पहली जनवरी 2023 तक गिनी जाएगी।
उम्मीदवार प्रदेश बोनोफाइड होना आवश्यक है। वह उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होगा, जो पहले भी बतौर बीआरसीसी कार्य कर चुका है। उम्मीदवार के किसी भी विभागीय जांच में शामिल नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार सरकार ओर से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेेजुएट होना चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत एकेडेमिक वेटेज मिलेगी, रिटन टेस्ट और टीजिंग स्किल की भी 40 प्रतिशत वेटेज होगी ओर इंटरव्यू की वेटेज 20 प्रतिशत है।