हिमाचल में बदलेगा मौसम, इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार

246

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा। 2 और 3 नवंबर को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.8, बिलासपुर में 28.9, सुंदरनगर में 28.5, भुंतर में 28.0, कांगड़ा में 27.8, मंडी-चंबा में 27.5, धर्मशाला-सोलन में 27.0, नाहन में 26.8, शिमला में 22.0, मनाली में 19.4, कल्पा में 18.1 और केलांग में 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

उधर, रविवार रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 0.7, केलांग में 1.1, समदो में 3.7, कल्पा में 4.0, मनाली में 6.2, सोलन में 7.7, मंडी में 8.1 और शिमला में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Leave a Reply