बर्फबारी के बाद बरोट में उमड़े पर्यटक

522

क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि के दौरान मौसम ने अचानक करवट बदल ली। इसके चलते देर रात बरोट व मुल्थान के बाजार में पहली बार बर्फबारी हुई। दोनों क्षेत्रों में करीब दो सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि छोटा भंगाल व बरोट के सभी गांवों में चार से 12 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ.

शनिवार को सुबह के दौरान मौसम सुहावना होते ही धूप खिल गई। इसके अलावा राज, गुंधा, बड़ा गांव, मलाह ,रोलिंग, पोलिंग, जधार, कोली, रोलिंग, मियोट, उल्धार, लाछ्यान सहित आसपास के गांवों में भी ताजा हिमपात हुआ है.

 

 

 

 

 

 

जबकि मुल्थान बड़ा गांव सड़क, बरोट मियोट सड़क, बरोट रोलिंग सड़क बर्फ के कारण बंद रही। क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फ पड़ते ही काफी संख्या में पर्यटक सुबह के दौरान पहुंच गए। पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने बर्फ का खूब आनंद उठाया।

इसके अलावा समय पर बर्फबारी व बारिश होने से बागबानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बागबानों का कहना है कि इस बार समय पर बारिश होने से फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा।

बरोट (Barot) – नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर पर्यटन स्थल

Leave a Reply