अब नेरवा क्षेत्र में ऑल्टो कार खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

568
फोटो: HindustanTimes

शिमला के नेरवा क्षेत्र में एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार इस कार में कुल 6 ही लोग सवार थे।

यह हादसा सोमवार देर रात को हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नेरवा के एचआरटीसी में कार्यरत परिचालक श्याम सिंह चौहान के बेटे की शादी थी। इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए ये लोग कार में सवार होकर नेरवा के इंडा से शामठा की ओर जा रहे थे।

इंडा पंचायतघर के पास पहुँचते ही कार बेकाबू होकर करीब 600 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इससे कार सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला।

मृतकों में कार चालक ओमप्रकाश (27) पुत्र कर्मचंद निवासी सलूणी चंबा, मोहर सिंह (52) निवासी गांव चौड़, सूरत सिंह (38) निवासी शामठा, बलवंत (37) निवासी बजाह, बंसीलाल (38) निवासी चंईजन, कंवर सिंह (42) शामिल हैं। मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के तौर पर 25 25 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।

शिमला पुलिस के एस पी डी डब्ल्यू नेगी के अनुसार दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है।

कुछ दिन पहले शिमला के ही सीमान्त क्षेत्र में बड़ी बस दुर्घटना में 44 लोगों की मौत हो गयी थी। >> पढ़ें खबर

Leave a Reply