कोरोना की वजह से अब अक्तूबर तक स्थगित हुआ पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप

235

जोगिन्दरनगर : अब- जब भारत सरकार ने विदेशी मेहमानों के वीजा कैंसिल कर दिए हैं वहीँ पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध स्थल बिलिंग में होने वाला पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप कोरोना प्रकोप के चलते अक्तूबर माह तक टाल दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना की वजह से अब यह वर्ल्ड कप अक्तूबर माह में होगा। गौर हो कि बिलिंग में पैराग्लाइडिंग की प्रतिस्पर्धाओं के लिए दुनिया भर के करीब 20 से 30 देशों के पैराग्लाइडर पहुंचते हैं। इस बार भी 29 देशों से 121 पायलट्स ने 30 मार्च से पांच अप्रैल तक प्रस्तावित पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था ।

विदेशी पर्यटकों के वीजा किए निरस्त

वहीं, अब कोरोना के प्रकोप के चलते भारत सरकार ने 13 मार्च से 15 अप्रैल तक सभी विदेशी पर्यटकों के वीजा निरस्त कर दिए हैं। ऐसे में पैराग्लाइडिंग की इस प्रतिस्पर्धा पर भी काले बादल मंडराना शुरू हो गए थे । बता दें कि 30 मार्च से पांच अप्रैल तक होने वाले प्री-वर्ल्ड कप व इंडियन नेशनल्स ओपन कप का आयोजन प्रदेश के पर्यटन विभाग व अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली द्वारा किया जाना प्रस्तावित था।

प्रशासन को दें विदेशियों की जानकारी

इस बारे में एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा कहना है कि प्रशासन ने सभी होटलों, तिबेतन मोनिस्टरीज को आदेश पारित किए हैं कि उनके यहां आए सभी विदेशियों के बारे में प्रशासन को जानकारी दी जाए। इसके अलावा हैल्थ डिपार्टमेंट यहां बाहर से आए लोगों पर नजर बनाए हुए है। फिर भी प्रशासन पुनः जांच करवायगा। छवि नांटा ने कहा कि जो विदेशी कैंपिंग साइट्स में रह रहे हैं। शीघ्र ही उनकी जांच की जाएगी। पुलिस को भी आदेश दिए जाएंगे कि वह भी ऐसे लोगों पर नजर रखे।

कारोबार पर होगा असर

बिलिंग में मानव परिंदे ही नहीं, अन्य पर्यटक भी यहां साल भर डेरा डाले रहते हैं। यह संस्थान पर्यटन की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण है। यहां पहुंचने वाले सैलानियों पर स्थानीय लोगों का कारोबार भी निर्भर करता है। ऐसे में यदि यहां मेहमान ही नहीं आएंगे, तो पर्यटन कारोबार पर असर पड़ना भी स्वाभाविक है।

Leave a Reply