हिमाचल प्रदेश में 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम

114

हिमाचल प्रदेश में मौसम अगले चार दिन भी सताएगा। कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें उन स्थानों पर भारी बारिश होगी। वहीँ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी वीरवार शाम से लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर हैं। शुक्रवार को भी बारिश लगातार हो रही है।

हालांकि अभी ऑरेंज अलर्ट कहीं के लिए नहीं है मगर यलो अलर्ट में भी भारी बारिश की चेतावनी है। ऊना, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में शुक्रवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट आया है जबकि 30 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है।

जिलों में कई स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी तरह से 31 अगस्त के लिए राज्य के 10 जिलों में यलो अलर्ट दिया है।

किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए इस दिन कोई चेतावनी नहीं है मगर शेष इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पहली सितंबर को भी चार जिलों में यलो अलर्ट रहेगा जिसमें मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के इलाके शामिल हैं।

मौसम विभाग की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक सितंबर महीने में 20 तारीख तक प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले, मध्यम ऊंचाई वाले और मैदानी इलाकों में बारिश होगी जिसमें बीच-बीच में भारी बारिश का दौर भी रहेगा।

यानि हिमाचल में सितंबर महीने में भी मौसम सताएगा। फिलहाल 3 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट कई जिलों के लिए दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह तक पंडोह में 108 मिलीमीटर बारिश हुई थी वहीं भरेड़ी में 63.8, मंडी में 56.8, गोहर में 53,नैणादेवी में 36.6,मनाली में 25, बलद्वाडा व रामपुर में 18, अंब में 15.4, बग्गी में 10.5,अघहर में 8.6, कसौली में 8.2 तथा भुंतर में 8 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसके अलावा आज शाम तक हुई बारिश की बात करें तो पंडोह में 11 मिलीमीटर, भराड़ी में 6, मंडी में 6, गोहर में 5, नैणादेवी में 4, मनाली में 3, रामपुर में 2, बलद्वाडा में 2, अंब में 1 और सुन्दरनगर में 1 मिलीमीटर बारिश हुई है।

राज्य में बारिश का दौर जारी रहने से कठिनाइयां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। बता दें कि तीन दिनों में चंबा, कुल्लू व लाहौल में काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है जिससे उभरने में अभी काफी ज्यादा समय लगेगा।

राज्य भर में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले सात दिनों में राज्य भर में कुल 175 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

चंबा में इन सात दिनों में 235.5 मिलीमीटर बारिश सामान्य से अधिक हुई है। चंबा जिला इसमें सबसे ऊपर है।

Leave a Reply