आज से फिर भारी बारिश; लाहुल-स्पीति, किन्नौर को छोडक़र पूरे प्रदेश में 24 तक ऑरेंज अलर्ट

142

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून सोमवार से फिर सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार जताए हैं। लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोडकऱ प्रदेश के बाकी सभी जिलों के लिए 24 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पर्यटकों व आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है।

इसके अलावा नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है। गौतलब है कि हिमाचल में प्रदेश पिछले एक सप्ताह में 84 लोगों की बारिश के कारण हुई दुघर्टनाओं में मौत हो गई है। शिमला जिला में सबसे ज्यादा 25 मौते हुई है।

वहीं मंडी जिला में 17 और सोलन जिला में 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं पूरे मॉनसून सीजन में अब तक कुल 341 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 लोग लापता है और 327 लोग घायल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में दो एनएच समेत 562 सडक़ें अब भी बंद हैं। मंडी जोन में सबसे ज्यादा 206 सडक़ें बंद हैं।

 

 

Leave a Reply