शिमला: पर्यटकों से गुलजार रहने वाले मिनी ल्हासा यानी मकलोडगंज में अब सन्नाटा पसरा है। यही नहीं अब तो वीकेंड पर भी होटल संचालकों सहित पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों को पर्यटकों का इंतजार करना पड़ रहा है।
लगातार पिछले माह से वीकेंड पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी है और इस बार भी यही हाल है। इस वीकेंड पर करीब 10 फीसद तक होटलों में आक्यूपेंसी है।
हालांकि वीकेंड पर मकलोडगंज में पर्यटक पहुंचना शुरू हो जाते हैं। इस बार शनिवार से रविवार शाम तक मकलोडगंज में पर्यटन कारोबार न के बराबर है।
केवल इक्का-दुक्का ही होटलों के कमरे बुक हुए हैं। जुलाई माह से लगातार बारिशों का दौर जारी रहने के कारण वे यहां आने से कतरा रहे हैं।
केवल निजी होटलों का ही नहीं, बल्कि हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों का भी है। यहां भी इक्का-दुक्का ही पर्यटक पहुंच रहे हैं।
उधर, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान के मुताबिक डेढ़ माह पर्यटकों की संख्या न के बराबर रही है। मौजूदा समय में मकलोडगंज खाली है। होटलों में इक्का-दुक्का ही कमरे बुक हो रहे हैं। -एचडीएम
अब स्वतंत्रता दिवस से आस
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष के अश्वनी बांबा ने बताया कि मकलोडगंज में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
अब तो आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जो वीकेंड आएगा, उसी से कुछ आस है कि पर्यटक मकलोडगंज का रुख करेंगे। मौजूदा समय में तो होटल संचालकों के साथ पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारी मायूस हैं।