प्रदेश के विभिन्न जिलों में जेबीटी की बैचवाइज भर्तियों की प्रकिया चली है और कुछ जिलों में तो ये प्रकिया पूरी भी हो चुकी है लेकिन अब अभ्यर्थी कमीशन से भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते कमीशन पर आधारित भर्तियां रुकी है।
अभ्यर्थी इंतजार कर रहे है कि सरकार जल्द इस मामले पर कोर्ट में अपना पक्ष रखे ताकि अभ्यर्थियों के हक में फैसला आए और ये भर्तियां शुरू हो सकें। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अब 20 जनवरी को सुनवाई होनी है उसके बाद ही हाई कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई हो सकेगी।
ऐसे में अभ्यर्थी जल्द से जल्द भर्तियां शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसमें 50 फीसदी पर कमीशन और 50 फीसदी पदों पर बैचवाइज आधार पर भर्तियां होनी है।