हिमालच प्रदेश के किन्नौर जिला में मशहूर पर्यटन स्थल टापरी के लिए जल्द एचआरटीसी वोल्वो बस सेवा शुरू करने वाला है। हालांकि इस रूट पर वोल्वो बस चलाने के लिए एचआरटीसी पिछले वर्ष ही ट्रायल कर चुका है और यह ट्रायल भी सफल हो गया है।
यह वोल्वो बस टापरी से चंडीगढ़ के लिए जाएगी। मौजूदा समय में दिल्ली-शिमला-रामपुर रूट पर एचआरटीसी की वोल्वो बस चल रही है। रामपुर से टापरी करीब 67 किलोमीटर की दूरी पर है।
वहीं, दूसरी ओर ऊना जिला में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी के लिए भी वोल्वो बस शुरू होने वाली है। यह बस चिंतपूर्णी से दिल्ली रूट पर चलेगी। चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए चलने वाली वोल्वो बस को डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री हरी झंडी दिखाएंगे।
टापरी से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली बसों को बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी हरी झंडी दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि इन दोनों रूटों पर बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए एचआरटीसी ने डिप्टी सीएम व बागबानी मंत्री से समय मांगा है।
गौरतलब है कि बीते दिनों डिप्टी सीएम ने 11 नई वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 11 वोल्वो बसों को चार तारादेवी यूनिट, पांच कुल्लू व दो धर्मशाला यूनिट के लिए रवाना किया।
एचआरटीसी प्रदेश के सिर्फ तीन डिपो से ही बसों का संचालन करेगा और रोटेशन के आधार पर वोल्वो बसें चलाई जाएगी। एचआरटीसी शिमला, पालमपुर और कुल्लू से ही वोल्वो का संचालन करने जा रहा है।