मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ट्रक ऑपरेटरों के साथ होने वाली बैठक अब आज शाम को पांच सचिवालय में होगी। प्रदेश में दो सीमेंट उद्योग बंद होने के बाद से जारी विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है।
अब दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री ने 13 फरवरी को ट्रक ऑपरेटरों की फिर से बैठक बुलाई है। सीमेंट कंपनी और ट्रक आपरेटरों के बीच चल रहे विवाद को हल करने के लिए इस बैठक में फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में 35 लोग शामिल होंगे, जिसमें दाड़लाघाट से 14 पदाधिकारी और बरमाणा से बीडीटीएस के 21 पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीने से सीमेंट विवाद चल रहा है। ट्रक ऑपरेटर सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। प्रदेश में 15 दिसंबर, 2022 में सोलन के दाड़लाघाट में एसीसी और बिलासपुर के बरमाना में अंबुजा सीमेंट उद्योगों पर ताला लटका है।
ऐसे में हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर सकंट आ गया है। ट्रक ऑपरेटर 10.15 रुपए से 10.20 रुपए प्रति किलोमीटर ढुलाई की दर पर काम करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे अडानी ग्रुप ने खारिज कर दिया। अडानी ग्रुप ने 9.06 रुपए का प्रस्ताव रखा, जिसे ट्रक ऑपरेटरों ने ठुकरा दिया था।
परिवार सहित देंगे धरना
दाड़लाघाट ट्रक यूनियन कोर कमेटी के सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि अगर सोमवार को होने वाली बैठक में कोई हल नहीं निकला तो आंदोलन को तेज करने की रणनीति तैयार की जाएगा।
इसके अलावा 20 फरवरी को आम सभा करने की तैयारी की जाएगी। वहीं, बीडीटीएस बरमाणा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि अगर सोमवार को होने वाली बैठक में कोई हल न निकला तो परिवार समेत ट्रक ऑपरेटर धरने में शामिल होंगे।