हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। लोगों को अभी भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग शिमला ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 घंटों के दौरान बिलासपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में एक-दो स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।
अगले 6 घंटों में चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू में अलग-अलग स्थानों पर तीव्र वर्षा होने की संभावना है।