जल्द निपटाएं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की टेंडर प्रक्रिया

57

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 23 सड़कें और 22 पुल स्वीकृत हुए है।

इन परियोजनाओं में से चार सडक़ों के टेंडर अवार्ड किए जा चुके है तथा अन्य 19 सड़कों के जल्द टेंडर अवार्ड किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को तीसरे चरण की सड़कों का निर्माण कार्य जून, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त 22 पुलों के टेंडर भी जल्द से जल्द अवार्ड किए जाए तथा इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ प्रदेश के लोगों को मिल सके।

इसके अतरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के प्रथम तथा द्वितीय चरण को लगभग पूर्ण किया जा चुका है। पीएमजीएसवाई की टेंडर प्रक्रिया इसी साल पूरी होनी चाहिए और इनके मॉनिटरिंग का काम अगले साल पूरा किया जाना चाहिए।

इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने अफसरों के साथ पीएमजीएसवाई के चौथे चरण को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को चौथे चरण की व्यवस्थाओं को तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

हमीरपुर-मंडी एनएच के काम में लाएं तेजी

विक्रमादित्य ने एनएचएआई के परियोजना अधिकारी को हमीरपुर-मंडी एनएच का काम जल्द पूरा करने को कहा। इस पर एनएचएआई ने एक माह का समय मांगा है।

एनएचएआई पीडी ने कहा कि इस मार्ग को एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय सडक़ अवसंरचना निधि योजना के अंतर्गत 2097 करोड़ की 191 परियोजनाओं को स्वीकृति हुई थी।

इसमे से 143 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिस पर अब तक 861 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।

अफसरों को काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश

मंत्री विक्रमादित्य ने अधिकारियों को सडक़ों से संबंधित निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि प्रदेश के लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, सचिव लोक निर्माण विभाग अभिषेक जैन, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्रास्कोन, संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह राठौर व इंजीनियर इन चीफ एनपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply