केरल की तर्ज पर कोलडैम में क्रूज उतारेंगे सुक्खू

175

सुक्खू सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। सैलानियों को हिमाचल लाने के लिए प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में बिलासपुर जिला की गोबिंदसागर झील के बाद अब शीघ्र ही कोलडैम जलाशय में केरल की तर्ज पर 42 सीटर क्रूज उतारा जाएगा। इसके साथ ही शिकारे, स्पीड बोट्स और वाटर स्कूटर इत्यादि दौड़ते हुए नजर आएंगे।

जिला प्रशासन ने कोलडैम जलाशय में वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए टेंडर अवार्ड कर दिया है। यह टेंडर चंबा के चमेरा डैम में वाटर टूरिज्म का सफल संचालन कर रही मां भवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी को मिला है।

अहम बात यह है कि सरकार को सालाना जीएसटी के रूप में 33 लाख रुपए का रेवेन्यू आएगा। पर्यटक क्रूज के जरिए हरनोड़ा से लेकर तत्तापानी तक 30 किलोमीटर लंबी झील की सैर कर सकेंगे और नेचर का लुत्फ उठा पाएंगे।

बिलासपुर के तेजतर्रार उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक का अगला लक्ष्य कोलडैम में वाटर टूरिज्म प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट करना है।

उनका कहना है कि मार्च तक कोलडैम जलाशय में क्रूज व शिकारा समेत स्पीड वोट्स, जैट स्की, पैरासेलिंग, कायकिंग, बैनाना राइड, हॉट बैलून, सोफा राइड, रिंगो राइड, रोइंग, पैडल वोटिंग और एटीवी राइड्स इत्यादि शुरू करने की योजना है।

प्रोजेक्ट के सफल संचालन से जीएसटी के रूप में राज्य सरकार को 33 लाख रुपए का रेवेन्यू आएगा। कोशिश यही है कि मार्च में कोलडैम जलाशय में वाटर टूरिज्म प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाए।

योजना के तहत टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन 23 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा करवाया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

लिहाजा 23 से 27 मार्च तक बिलासपुर की बंदलाधार पर इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग कप का शुभारंभ भी सीएम से ही करवाया जाएगा।

कसोल गांव को टूरिज्म का हॉट स्पॉट बनाने का प्लान

उपायुक्त बिलासपुर के अनुसार हरनोड़ा के पास कसोल गांव को टूरिज्म का हॉट स्पॉट बनाया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। होम स्टे के लिए स्थानीय लोगों को परमिशन दी जा रही है। आने वाले समय में कोलडैम एरिया सैलानियों की सैरगाह बन जाएगा।

Leave a Reply