हिमाचल ही नहीं, देश भी हैरान, खच्चर ने मालिक को बना दिया करोड़पति

220

हिमाचल का चंबा जिला इन दिनों चर्चा में है, क्योंकि यहां पर कुछ ऐसा हुआ है, जिसे कुछ लोग गोलमाल कह सकते हैं, तो कुछ करिश्मा, वह भी ऐसा करिशमा कि सुनने वाला हैरान हो जाए और दिन-रात मेहनत करने वाला परेशान हो जाए।

कहानी जुड़ी है खच्चर से, वहीं खच्चर जिसे बोझा ढोने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर वह खच्चर बोझा ढोकर आपको करोड़पति बना दे, तो यह किसी चमत्कार से कम तो नहीं होगा।

मामला जुड़ा है दुर्गम क्षेत्र तीसा से, जहां एक चमत्कारी खच्चर ने डेढ़ करोड़ रुपए का रेत बजरी ही ढो दिया है। अब इससे पहले आप ज्यादा हैरान परेशान हो जाएं, तो हम आपको इस पूरे चमत्कार की कहानी बात देते हैं।

दरअसल, चुराह उपमंडल की सनवाल पंचायत में विकास कार्यों में बेंडर के माध्यम से करोड़ों रुपए का गोलमाल हो गया है और ये वेंडर कोई और नहीं, ब्लकि इस चमत्कारी खच्चर का मालिक है, जो कि बीपीएल से संबंध रखता है, अब उसके खाते में एक करोड़ 53 लाख 55 हजार रुपए का लेन-देन अगर हो, तो हड़कंप तो मचेगा ही।

जांच भी होगी ही और संदेह के घेरे में खच्चर का चमत्कार और बेंडर की भूमिका भी आएगी। दरअसल पिछले दिनों पुलिस को सनवाल पंचायत के ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत दी थी कि पिछले काफी समय से विकास कार्यों के लिए मंजूर राशि का बेंडरों के माध्यम से गोलमाल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शिकायत के आधार पर ही पुलिस सनवाल पंचायत में निर्माण सामग्री सहित ढुलाई कार्य के लिए अधिकृत वेंडरों के खातों की जांच भी कर रही थी, तो इसी जांच के दौरान सनवाल पंचायत के एक वेंडर के बैंक खाते में करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात सामने आई।

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि वेंडर के खाते में पैसे आए और चले भी गए। कहा जा रहा है कि वेंडर के खाते से यह धनराशि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।

अब यह कोई पहली दफा नहीं हुआ इससे पहले भी इस इलाके में ऐसी चमत्कारी खच्चरें मिली हैं, इससे पहले भी सनवाल पंचायत में करोड़ों रुपए के सेब के पौधों की खरीद के मामले से जुड़े एक वेंडर वेग मोहम्मद के एक करोड 82 लाख रुपए के लेनदेन की बात सामने आ चुकी है।

इसमें एक करोड़ दस लाख की राशि का भुगतान वेंडर पूर्व जिला परिषद सदस्य व पारिवारिक सदस्यों को चेक के माध्यम से वापस कर चुका है।

असली किंगपिन कौन
खैर अब यहां जिस तरह से घोटाले की परते खुल रही हैं, उसमें यह माना जा रहा है कि खच्चर और वेंडर तो बस जरिया हो सकते हैं, असली किंगपिन कौन है उनकी तलाश अभी भी की जा रही है, क्योंकि खच्चर को इस्तेमाल कर उसे सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनाना हर किसी के बस की बात तो नहीं।

Leave a Reply