धर्मशाला : वैश्विक महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए की गई ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था में छात्र रूचि नहीं दिखा रहे हैं. प्रदेश के अध्यापक काफी मशक्कत के बाद सूबे के छात्रों के लिए विषय सामग्री तैयार कर रहे हैं लेकिन अध्यापकों की ओर से तैयार की गई इस वीडियो सामग्री को प्रदेश के छात्र नहीं देख पा रहे हैं.
100 छात्र ही देख पा रहे
प्रदेश के अध्यापक हर रोज वीडियो अपलोड़ कर रहे हैं लेकिन केवल 100 के करीब छात्र ही इन वीडियो को देख पा रहे हैं जबकि प्रदेश में छात्रों की संख्या हजारों में है.
केवल होमवर्क में दिखा रहे रूचि
छात्र केवल अध्यापकों द्वारा ही दिए जा रहे होमवर्क को ही करने में अपनी रूचि दिखा रहे हैं जबकि विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए प्रदेश के चुनिंदा शिक्षकों की ओर से यूट्यूब पर अपलोड़ किए जा रहे वीडियो को देखने वालों की संख्या बहुत ही कम है.
वीडियो देखने की संख्या बहुत कम
जानकारी के अनुसार अब तक केवल 1-2 वीडियो ही ऐसे सामने आए हैं जिन्हें देखने वाले छात्रों की संख्या 7 हजार तक पहुंची है जबकि अन्य वीडियो को देखने वाले छात्रों की संख्या 100 से ऊपर नहीं पहुँच पाई है.
छात्रों की पहुँच से दूर है यूट्यूब लिंक
अध्यापकों की ओर से तैयार किए गए वीडियो के यूट्यूब लिंक छात्रों तक नहीं पहुँच रहे हैं. लिंक न मिल पाने के कारण छात्र इन वीडियो को देख ही नहीं पा रहे हैं.
हालाँकि अध्यापक यूट्यूब वीडियो के लिंक को छात्रों के व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं लेकिन बहुत ही कम छात्र इन्हें देख पा रहे हैं.