यह गजब का उपकरण है: घर भी गर्म होगा, बाथरूम में आएगा गर्म पानी और बिजली भी बनेगी

145

सोलर एनर्जी के इस्तेमाल से अब एक उपकरण से एक नहीं बल्कि तीन काम होंगे। रिवर्स फ्लो सोलर एयर हीटर से घर गर्म भी होगा और बाथरूम और किचन में गर्म पानी भी आएगा। गर्म हवा और गर्म पानी के साथ ही यह अत्याधुनिक उपकरण बिजली भी पैदा करेगा।

इससे छोटे बड़े बिजली के उपकरण सोलर एनर्जी से चलाए जा सकेंगे। इस उपकरण में सोलर एनर्जी से पैदा हुई हीट को बिजली में तबदील करने के लिए थर्मो इलेक्ट्रिक जेनरेटर का इस्तेमाल किया गया है।

एनआईटी हमीरपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रो. डा. अजोय देववर्मा के मार्गदर्शन में पीएचडी स्कॉलर सोहन शर्मा ने यह अनूठा उपकरण तैयार किया है।

यह उपकरण सोलर एनर्जी की हीट का इस्तेमाल कर एक नहीं, बल्कि तीन काम करेगा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी पीएचडी स्कॉलर सोहन शर्मा ने इस उपकरण को रिवर्स फ्लो सोलर एयर हीटर नाम दिया है। वर्तमान में विश्व भर में एनर्जी को सेव करने के लिए कई तरह की मुहिम चलाई जा रही हैं और सोलर एनर्जी का भी व्यापक तौर पर इस्तेमाल हो रहा है।

अलग-अलग उपयोग के लिए अलग-अलग उपकरण का वर्तमान में इस्तेमाल सोलर एनर्जी के जरिए किया जा रहा है लेकिन एक ही उपकरण से 3 फायदे देने वाला यह सोलर एनर्जी वाला यह उपकरण अपने आप में अनूठा है।

ठंडे इलाकों में सौर ऊर्जा से यह उपकरण घर को सामान्य तापमान से 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करेगा। गरमाहट को नियंत्रित रखने के लिए हवा के गुजरने और उसे नियंत्रित करने के लिए भी टर्बुलेटर का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply