केलांग, मनाली में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, हिमखंड गिरने का खतरा

58

शिमला : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही लाहुल घाटी में एक बार फिर हिमपात का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को दोपहर बाद लाहुल घाटी के उदयपुर समेत पट्टन घाटी में भारी बर्फबारी शुरू हो गया है, जिस कारण कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गई है।

उदयपुर में अभी तक करीब 4 इंच ताजा हिमपात हुआ है, जबकि जिला मुख्यालय केलांग की तरफ 1 इंच बर्फ गिरी है।बर्फबारी के बाबजूद अटल टनल होकर मनाली से लाहुल की तरफ वाहनो की आवाजाही जारी है। हालांकि हिमखंड गिरने का भी खतरा बना हुआ है।

उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि घाटी के पट्टन इलाके में अधिक बर्फबारी हो रही है। लिहाजा लोग अनावश्यक रूप से सफर न करें।

जल शक्ति और विद्युत विभाग को पानी बिजली सुचारू रखने को कहा गया है। उधर, मनाली में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे कारोबारियों के चेहरों पर रौनक देखी जा रही है।

Leave a Reply