आज से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज, एसओएस के लिए अलग से बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

46

शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो की शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। बोर्ड की ओर से आज यानी शुक्रवार को जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा करवाई जा रहा है।

परीक्षा के लिए विद्यार्थी सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर परीक्षा केंद्र में शिक्षकों की ओर से प्रश्र पत्र वितरीत कर दिए जाएगें। इसके बाद 15 मिनट छात्रों को प्रश्रपत्र पढऩे के लिए दिए जाएगें। नौ बजे परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे तक चलेगी।

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए हैं। वहीं, कल शनिवार को जमा दो का म्यूजिक व दसवीं कक्षा के गणित की परीक्षा होगी। बोर्ड की ओर एसओएस में किए गए बदलावों के बाद अब एसओएस के छात्र भी रेगुलर छात्रों के साथ ही परीक्षा देंगे और एक ही प्रश्न पत्र होगा, लेकिन बोर्ड की ओर से एसओएस के लिए अलग से परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

प्रदेश भर के दसवीं व जमा दो कक्षा के एक लाख 75 हजार के करीब छात्र परीक्षा में भाग ले रहे है। परीक्षाओं के लिए बोर्ड की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है।

Board exams start from today

बोर्ड की ओर से फ्लाइंग स्कवार्ड व अन्य कमेटियों का गठन कर लिया गया है। एग्जाम के लिए बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जो प्राइवेट और राजकीय विद्यालय में स्थापित किए गए है। बोर्ड की ओर से राजकीय स्कूलों में 2018 और प्राइवेट स्कूलों में 240 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

इसके अलावा बोर्ड ओर से इस बार एसओएस में किए गए बदलावों के अनुसार दसवीं व जमा दो के नियमित और एसओएस की परीक्षाओं के लिए एक ही प्रश्रपत्र बनाया गया है और ये छात्र बोर्ड की ओर से निर्धारित एक ही परीक्षा शेडयूल में परीक्षा देंगे।

एसओएस के लिए बोर्ड ने 213 परीक्षा केंद्र स्थापित किए है, जो सरकारी स्कूल में 147 और प्राइवेट स्कूल में 66 परीक्षा केंद्र है। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में आज से जमा दो और कल से दसवीं की बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए बोर्ड की ओर पूरी तैयारियां कर ली गई है और बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों में आंसरशीट और प्रश्र पत्र पहुंचा दिए गए है।

Leave a Reply