चोटियों पर बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी ठंड, शीतलहर के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार

135

शिमला : प्रदेश में चोटियों पर हल्की बर्फबारी से मैदानों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मैदानों में बारिश न होने से मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है।

जिन क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है, उनमें मौसम विभाग ने पहले से अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने धर्मशाला, भरमौर, केलांग, स्पीति घाटी, सोलंग घाटी, मनाली, करसोग, आनी, सराहन, नारकंडा, चौपाल, कल्पा, सांगला, पूह और काजा में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की है।

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में पांच एमएम तक बारिश या बर्फ गिरने की संभावना जताई है। बुधवार को इन क्षेत्रों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए छह जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में हल्के हिमपात की संभावना बनी हुई है। हालांकि बर्फबारी न होने की वजह से ऊपरी क्षेत्रों में सेब बागबान और मैदानी इलाकों में किसान चिंतित है। ऊना अभी भी शिमला और धर्मशाला के मुकाबले अधिक ठंडा है।

 

Leave a Reply