हिमाचल में मनाली सहित लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में शनिवार को बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया। शनिवार को लाहौल व मनाली घाटी में बादल छाए रहे।

बारालाचा, शिंकुला व रोहतांग दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का क्रम शुरू हुआ। पर्यटकों व पर्यटन कारोबारियों सहित किसानों व बागवानों को हिमपात का इंतजार है।
शनिवार को बर्फ के दीदार के लिए पर्यटक रोहतांग रवाना हुए लेकिन उन्हें बर्फ के फाहे दूर से देखकर संतुष्ट होना पड़ा। लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के बीच शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारू है।
एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने पर्यटकों व लोगों ने आग्रह किया कि वे जिस्पा व दारचा से आगे न जाएं। मनाली-लेह मार्ग पहले ही आधिकारिक तौर पर बंद है।
दारचा से जिस्पा स्थानांतरित हुई पुलिस चौकी
शिंकुला होकर जांस्कर घाटी की ओर आने-जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए दारचा पुलिस चैक पोस्ट को जिस्पा स्थानांतरित कर दिया है।
शनिवार सुबह फोर बाई फोर लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन शिंकुला दर्रा पार कर जांस्कर की ओर रवाना हुए।




























