हिमाचल में बर्फ़बारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित

348

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी और बर्फबारी का दौर ज़ारी है जिससे समूचे प्रदेश में तापमान में गिरावट आई है वहीँ जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. कुल्लू जिला में पिछले 4 दिनों से भारी बर्फ़बारी और बारिश हो रही है जिसके चलते बागवानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है. मंडी जिला में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. शिमला,सिरमौर व काँगड़ा की पहाड़ियों के अलावा मंडी जिला के पराशर,समस्त चौहार घाटी व जोगिन्दरनगर के आस -पास की पहाड़ियों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है.

कुल्लू

कुल्लू जिला में पिछले 4 दिनों से भारी बर्फ़बारी और बारिश हो रही है जिसके चलते बागवानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है.कुल्लू जिला के निचले क्षेत्रों में प्लम,खुमानी,आडू,बादाम के पौधों में बम्पर फ्लावरिंग हुई है जिससे बर्फबारी होने तथा तापमान गिरने के कारण इन पौधों को खतरा पैदा हो गया है.

नाहन

उधर सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. लगातार हो रही बर्फ़बारी के कारण लोगों की मुशिकलें बढ़ गई हैं.शनिवार सुबह सबसे ज्यादा परेशानी बोर्ड की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को हुई जो कई किलोमीटर का सफर पैदल चल कर परीक्षा देने पहुंचे. यहाँ सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं व बिजली व्यवस्था भी ठप्प हो चुकी है.

शिमला

शिमला जिला में भी शनिवार सुबह से बर्फबारी का दौर ज़ारी है. शिमला सहित कुफरी,नारकंडा,चौपाल,खड़ापत्थर और जाखू में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में सामान्य से 10 डिग्री की गिरावट आई है.वहीँ यातायात प्रभावित हुआ है और बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों पर मौसम का असर देखने को मिल रहा है.

काँगड़ा

उधर काँगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है, पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी भी बर्फ से गुलज़ार हो गई है. बारिश का सिलसिला भी ज़ारी है.

मंडी

मंडी जिला में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मंडी जिला के पराशर,चौहार घाटी के बरोट,जोगिन्दरनगर के आस पास की पहाड़ियों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. उधर जोगिन्दरनगर में शनिवार को सुबह से बारिश और बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी है. सुबह से ही समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश हो रही है वहीँ तापमान में गिरावट होने के कारण समूचे क्षेत्र में शीतलहर ज़ारी है.

 

Leave a Reply