शिमला : हिमाचल में पहाडि़यों ने फिर से सफेद चादर ओढ़नी शुरू कर दी है। वहीं विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार व शनिवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फवारी होगी। इसके अलावा राज्य में आठ जनवरी तक मौमस खराब बना रहेगा। सात जनवरी को राज्य में मौसम कड़े तेवर दिखाएगा।
हुई हल्की बर्फ़बारी
गुरुवार को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हुई है। हालांकि राज्य के कई क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले उछाल रिकार्ड किया गया, मगर राज्य में शाम के समय हुई बारिश व बर्फबारी से समूचा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है।
और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी दिनों के दौरान तापमान में ओर गिरावट आ सकती है। राज्य के नारकंडा में गुरुवार को दिन को हल्की बर्फबारी हुई। इसके अलावा मनाली में भी हल्की बर्फबारी रिकार्ड की गई है। राजधानी शिमला में तो शाम के समय ओलावृष्टि हुई, जबकि मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।
शुक्रवार-शनिवार को होगी बारिश,बर्फबारी
गुरुवार को ऊना के तापमान में सबसे ज्यादा सात डिग्री की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। सोलन में तीन व भुंतर के तापमान में एक डिग्री का उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के अनेक स्थानों पर शुक्रवार व शनिवार को बारिश व बर्फबारी होगी।