रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में गिरे बर्फ के फाहे

82

बीस भादों के बाद अब मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। वहीं, शुक्रवार को भी सुबह से मौसम ने करवट बदली थी और समूचे जिला कुल्लू में बारिश हुई।

रोहतांग में हुई ताज़ा बर्फ़बारी

मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग व मनाली की अन्य सबसे ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। हालांकि बर्फ ज्यादा नहीं टिकी, लेकिन फाहे गिरने से ऊंची चोटियों के साथ-साथ ऊंचे गांवों में ठंड महसूस की गई।

चोटियों पर हल्के हिमपात से मनाली का मौसम ठंडा हो गया। लाहुल की ओर बारालाचा, शिंकुला सहित समस्त चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी होने की सूचना है।

हालांकि कुछ पर्यटक शुक्रवार को रोहतांग की तरफ निकले थे, लेकिन जब बर्फ के फाहे गिरे तो पर्यटक वापस लौटे। पर्यटन नगरी मनाली में बहुत कम संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।

सुबह से लेकर दोपहर बाद तक जिला कुल्लू में मौसम खराब रहा।

बारिश का यलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य में 12 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा।

इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि नदी-नालों के पास न जाए। साथ वाहन चालकों भी ध्यानपूर्वक गाड़ी चलाने का आह्वान किया है।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा नयनादेवी में 158.6 एमएम, देहरा गोपीपुर में 64.0, आरएल बीबीएमबी में 57.6, धर्मशाला में 55.2, पालमपुर में 32.4, भरमौर में 25.0, कसौली में 19.0, सराहन में 22.0, कांगड़ा में 17.2, ऊना में 9.8, मंडी में 9.6 व डलहौजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply