अमृतसर-शिमला उड़ान अब 16 नवंबर से, पायलट की ट्रेनिंग न होने के चलते पहली नवंबर से शुरू नहीं हो पाई थी फ्लाइट

161

शिमला : पंजाब के अमृतसर से शिमला के लिए 16 नवंबर को हवाई उड़ान शुरू होगी। पहले यह हवाई सेवा पहली नवंबर को शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से पहली नवंबर को एलायंस एयर कंपनी उड़ान शुरू नहीं कर पाई।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि शिमला का मौसम काफी खराब रहता है। इसके चलते पायलट की ट्रेनिंग में काफी समय लग गया। अब 16 अक्तूबर से हवाई सेवाएं अमृतसर से शिमला को शुरू हो जाएंगी।

एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सप्ताह में तीन दिन अमृतसर से शिमला और शिमला से अमृतसर के लिए फ्लाइट उड़ेगी। मंगलवार, शनिवार और गुरुवार को यह फ्लाइट चलेगी।

शिमला से सुबह 8:10 बजे जहाज उड़ान भरेगा और 09:10 पर अमृतसर पहुंचेगा। वहीं, अमृतसर से 09:35 पर जहाज उड़ान भरेगा और 10:35 बजे शिमला पहुंचेगा।

Shimla-Amritsar air service will start from November 16

शिमला से अमृतसर के लिए हवाई जहाज की उड़ान शुरू होने पर एलायंस एयर का 48 सीटर जहाज उड़ान भरेगा। एक माह पहले से भुंतर हवाई अड्डे पर एलायंस एयर का जहाज अमृतसर से 40 से अधिक यात्रियों को लेकर पहुंचता है और यहां से हवा के दबाव को देखते हुए अधिकतम 30 यात्रियों को अमृतसर लेकर जाने की व्यवस्था रहती है। बता दें कि सामान्य तौर पर अमृतसर के लिए होने वाली हवाई उड़ान में रोजाना 25 से 30 यात्री जाते हैं।

इतने रुपए में मिलेगा टिकट

शिमला से अमृतसर जाने के लिए 2000 रुपए की टिकट होगी। टिकट बुक कराने के लिए यात्री एलायंस एयर की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा अन्य जानकारियां भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगी। एलायंंस एयर के अधिकारियों का कहना है कि शिमला से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी।

Leave a Reply