तो क्या कभी मरेगा नहीं इनसान? वैज्ञानिकों के हाथ लगा मनुष्य को अमर बनाने वाला नुस्खा!

119

जो दुनिया में आया है, वह जाएगा भी। यह एक यूनीवर्सल ट्रुथ है, जिसे हम झुठला नहीं सकते। क्योंकि इनसान अमर नहीं है। जैसे जीवन निश्चित है, वैसे ही मृत्यु भी तय है, लेकिन अब वैज्ञानिक एक शोध पर काम कर रहे हैं, जिससे कि इनसान अमर हो जाएगा।

हालांकि शोध कामयाब होता है या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में है, लेकिन वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि 2045 तक हम ऐक ऐसी चीज़ विकसित कर लेंगे, जिससे इनसान कभी मरेगा ही नहीं, वह अमर हो जाएगा।

इंटरनेशनल नॉनप्रॉफिट आर्गेनाइजेशन-ह्यूमेनिट प्लस के साइंटिस्ट डाक्टर जोस कार्डिरो का कहना है कि वे जल्द अमर होने का राज़ खोल देंगे।

इस शोध के दम पर दावा

होवार्ड और बोस्टन की प्रयोगशाला में बूढ़े चूहों पर एक शोध हुआ है, जिसमें उन्हें जवान बना दिया गया और उनकी आंखों की रोशनी भी ठीक हो गई। इसमें खास बात यह है कि इसे उलटा भी किया जा सकता है।

Scientists-got-recipe-to-make-humans-immortal

यह होवार्ड मेडिकल स्कूल और बोस्टन यूनीवर्सिटी का एक संयुक्त शोध था, जिसके बार में शोधकर्ता डेविड डिनक्लेअर ने कहा कि उम्र एक रिवर्सिबल प्रक्रिया है, जिसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।

यही नहीं, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी कुछ ऐसा ही कहा था और बताया था कि एक मैथड के जरिए उम्र को पीछे लाया जा सकता है। शोध के लिए स्किल सेल्स को रीप्रोगाम किया गया, ताकि वे सालों पीछे लौट सकें।

वैज्ञानिक पत्रिका सेल में प्रकाशित हुए इस शोध का नाम लॉस ऑफ एपिजेनेटिक इंफॉर्मेशन एज कॉज ऑफ मैमेलियन एजिंग है।

हर साल घटा सकेंगे उम्र

अब इनसान को अमर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर वैज्ञानिकों ने कोई खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन दावा है कि 2045 तक इनसान को अमर बनाने का नुस्खा ढूंढ लिया जाएगा।

डाक्टर जोस कार्डिरो का दावा है कि वर्ष 2030 में लोग अपनी उम्र को साल दर साल घटाया जा सकेगा और 2045 तक इनसान को अमर बना दिया जा सकेगा।

Leave a Reply