शिमला: मैदानी क्षेत्रों से मनाली आने वाले सैलानी मंगलवार से रोहतांग की बर्फीली वादियों का दीदार कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है।
बर्फबारी अधिक होने के कारण इस साल 38 दिन देरी से पर्यटकों के लिए दर्रा बहाल हुआ है। पिछले वर्ष पांच मई को रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खुल गया था।
इस बार 13 जून से पर्यटकों को भेजा जाएगा। पर्यटक रोहतांग में बर्फ का आनंद ले सकेंगे। 1200 पर्यटक वाहन ही रोज रोहतांग जा सकेंगे।
दर्रा बहाल होने से पर्यटन नगरी में समर टूरिस्ट सीजन भी गति पकड़ेगा। रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।
एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा ने रविवार को बीआरओ के अधिकारियों के साथ रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में हालात सामान्य पाए गए।
इसके बाद उपायुक्त को रिपोर्ट भेज कर रोहतांग दर्रा खोलने की सिफारिश की गई। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल करने की सोमवार देर शाम अधिसूचना जारी की।
550 रुपये में प्राप्त करें परमिट
सैलानी पर्यटन विभाग की वेबसाइट रोहतांग परमिट.एनआइसी.इन पर जाकर आनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं।
परमिट लेने के लिए 550 रुपये शुल्क देना होगा। हर रोज 800 पेट्रोल व 400 डीजल इंजन पर्यटक वाहनों को जाने की अनुमति मिलेगी।
पर्यटन कारोबार पकड़ेगा गति
होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने रोहतांग दर्रे को सैलानियों के लिए बहाल करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि रोहतांग के खुलने से मनाली में पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा।