बिलासपुर में बंद करवाया रेलवे टनल का काम

168

शिमला: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठीपुरा के गांव बल्ह में निर्माणाधीन टनल नंबर-15 काम ग्रामीणों ने बंद करवा दिया है। हालांकि ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं को रेलवे के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं की अनदेखी हुई।

जिसके चलते गुस्साए इन ग्रामीणों ने टनल का काम ही बंद करवा दिया। उधर, समस्याओं का समाधान नहीं होने तक काम बंद ही रखने का निर्णय लिया है।

यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को कोठीपुरा पंचायत के बल्ह गांव के ग्रामीणों ने टनल-15 के भीतर धरना दिया।

Railway tunnel work stopped in Bilaspur

बताया जा रहा है कि इस टनल के आगामी कार्य के लिए संबधित कर्मियों की ओर से ब्लास्टिंग की जानी थी। इससे पहले भी जब टनल का काम शुरू किया तो भी कंपनी की ओर से ब्लास्टिंग की गई।

जिससे इस टनल के ठीक उपर स्थित करीब आठ से परिवार सहम उठे। पूर्व प्रधान नंदलाल, उपप्रधान जगदीश ठाकुर, रीमा सहित अन्य का कहना है कि ग्रामीण रेलवे लाइन के विरोधी नहीं है, लेकिन इस निर्माण कार्य से ग्रामीणों को जो समस्या आ रही है, उन समस्याओं का भी समाधान किया जाना चाहिए।

कंपनी की मनमानी से तंग

लोगों ने बताया कि कंपनी की ओर से अवैध डंपिंग की जा रही है, जहां पर कंपनी की ओर से यह मनमानी की जा रही है।

इसके चलते प्रशासन व रेलवे को उचित कदम उठाने चाहिए। धरने में रेलवे के साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। रेलवे व उपायुक्त ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply