सात भर्तियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, लोक सेवा आयोग के मुख्यालय शिमला में चलेगी प्रक्रिया

156

शिमला : राज्य लोक सेवा आयोग ने सात भर्ती परीक्षाओं का इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया है। ये इंटरव्यू 22 और 23 जनवरी को आयोग के मुख्यालय शिमला में लिए जाएंगे।

आयोग के सचिव डीके रतन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग में अचार्य ज्योतिष, फोरेंसिक विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्यूमेंट एंड फोटोग्राफी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट पब्लिकेशन ऑफिसर और टाउन एंड कंट्री विभाग में असिस्टेंट टाउन प्लानर की भर्ती के लिए पर्सनेलिटी टेस्ट 22 जनवरी को होगा।

इसके बाद 23 जनवरी को असिस्टेंट एवं जिला लैंग्वेज ऑफिसर भाषा विभाग से, फोरेंसिक साइंस से साइंटिफिक ऑफिसर डॉक्यूमेंट एंड फोटोग्राफी और साइंटिफिक ऑफिसर केमिस्ट्री और टॉक्सियोलॉजी के पर्सनेलिटी टेस्ट लिए जाएंगे। इन भर्तियों के सभी अभ्यर्थियों के लिए कॉल लैटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

21 पदों पर होगी स्टाफ नर्स भर्ती

शिमला। स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्सेज की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती बैच आधार पर होने वाली है। भर्ती 21 पदों पर आयोजित होगी। भर्ती को लेकर सभी आवेदकों को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं।

इनमें दस पद सामान्य, अनुसूचित जाति के तीन, अनुसूचित जाति बीपीएल के दो, ओबीसी के चार और ओबीसी डब्ल्यूएफएफ शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने चयनित उम्मीदवारों से तय समय पर काउंसिलिंग में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply