वन डे क्रिकेट मैच के लिए धर्मशाला पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ी

377

धर्मशाला : 12 मार्च को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वन डे क्रिकेट मुकाबले के लिए दोनों टीमें यहाँ पहुँच गई हैं. एचपीसीए ने गग्गल हवाई अड्डे पहुँचने पर हिमाचल रीति रिवाज़ के अनुसार दोनों टीमों का ज़ोरदार स्वागत किया गया. धर्मशाला में सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस मैच पर बारिश का साया पड़ सकता है. मौसम विभाग ने 11 मार्च को यलो अलर्ट ज़ारी किया है वहीँ 12 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी भी ज़ारी की गई है. इस दौरान एचपीसीए के पदाधिकारियों ने इन्द्रू नाग मंदिर में मैच के दौरान बारिश न होने की कामना की है.

होटल द पेवेलियन पहुंची दोनों टीमें

मैच के लिए दोनों देशों की टीमें विशेष चार्टर्ड विमान से गग्गल हवाई अड्डे पहुंची.इसके बाद दोनों टीमों को विशेष बसों के द्वारा धर्मशाला स्थित होटल द पेवेलियन पहुँचाया गया. विश्व भर में तेज़ी से फैलते हुए कोरोना वायरस के चलते जहाँ दोनों देशों की टीमें किसी से हाथ मिलाती नहीं दिखी वहीँ कुछ ख़िलाड़ीमास्क पहने भी नजर आए.

इन्द्रू नाग मंदिर में करवाया हवन

इस वन डे सीरीज को लेकर एचपीसीए ने धर्मशाला के पीठासीन देवता इन्द्रू नाग के खनियारा स्थित प्राचीन मंदिर में हवन यज्ञ भी करवाया. इस दौरान एचपीसीए के पदाधिकारियों ने इन्द्रू नाग मंदिर में मैच के दौरान बारिश न होने की कामना की.

Leave a Reply