शिमला के बाद काँगड़ा में भी मिले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज

242

शिमला : शिमला में कोरोना वायरस का नॉर्थ कोरिया का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद बुधवार दोपहर को दो और संदिग्ध मरीज़ सामने आए हैं. हिमाचल में अब कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या अब बढ़कर तीन हो गई है. शिमला के बाद टांडा कालेज में अब दो मरीज भर्ती किए गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

इटली से लौटे हैं दोनों मरीज़

जानकारी के अनुसार वायरस के दोनों संदिग्ध मरीज़ इटली से लौटे हैं. इन दोनों मरीजों के सैम्पल लेकर जांच को भेजे गए हैं साथ ही इनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

सीएम ने दी सदन को जानकारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर विपक्ष ने सरकार से जवाब और चर्चा मांगी. विपक्ष के जवाब में मुख्यमंत्री ने सदन में संबोधन के दौरान कोरोना वायरस के तीनों मरीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

सभी अस्पतालों में एन-95 मास्क उपलब्ध

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बताया कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित एक ईमेल जनवरी माह में केंद्र से आई थी उसके बाद एहतियात के तौर पर जिला स्तर पर सभी कदम उठाए गए हैं. इसके अलावा हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है व 104 और सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1100 पर भी जानकारी दी गई है. सभी अस्पतालों में एन 95 मास्क उपलब्ध करवा दिए गए हैं. उन्होंनें बताया कि कुछ समय पहले 30 विदेशी जिनमें 24 चीन से और 6 थाईलैंड से हिमाचल आए थे लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस नहीं मिला है. वहीँ चीन से आए 218 लोगों को निगरानी में रखा गया था. वे सभी चीन के वुहान शहर से आए थे जिन्हें 28 दिन तक गृह निगरानी में रखा गया था.

आज बैठक करेगी सरकार

सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि आईजीएमसी शिमला और काँगड़ा का टांडा अस्पताल कोरोना वायरस से निपटने में सक्षम है. इस बार बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तीन अस्पतालों को चिन्हित करने का विचार और केवल इन्हें कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए रखने पर विचार किया जाएगा.

स्टाफ और डाक्टरों की छुट्टियाँ रद्द

कोरोना वायरस के खौफ के चलते टांडा मेडिकल कालेज के स्टाफ और डाक्टरों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं.हालाँकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि स्टाफ की कमी के चलते छुट्टियाँ रद्द की गई हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के चलते यह आदेश ज़ारी किए गए हैं.

 

 

Leave a Reply