पठानकोट .मंडी फोरलेन सडक़ मार्ग के पहले चरण में उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र में बन रहे फोरलेन सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से चला है और निर्माण कंपनी ने तैयार हो चुकी सडक़ पर कोलतार डाल कर अब दूसरी ओर की सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिससे आने वाले समय में कई जगहों पर फोरलेन सडक़ बनना शुरू हो जाएगी।
कंडवाल से लेकर भेडखड्ड तक लगभग 28 किलोमीटर लंबी बनने वाली इस फोरलेन सडक़ का अब तक लगभग 15 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस महत्त्वाकांक्षी शासक मार्ग को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के लिए निर्माण कंपनी ने भरसक प्रयास शुरू कर दिए है।
इस फोरलेन सडक़ मार्ग के तहत कंडवाल, नागाबाड़ी, जाच्छ व भड़वार के निकट विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध जगहों पर एक ओर की टू-लेन सडक़ का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें से लगभग तीन किलोमीटर सडक़ कोलतार डालने योग्य हो चुकी है, जिस पर संबंधित निर्माण कंपनी ने कोलतार डालने का कार्य लगभग पूरा कर लिया और इन पक्की टू लेन सडक़ पर ट्रैफिक चला कर दूसरी ओर की टू लें सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सबंधित निर्माण कंपनी ने अब यहां चक्की खड्ड पर पठानकोट की ओर जाने वाले टू लें पुल के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। -एचडीएम
आई गर्डर की लांचिंग शुरू
निर्माण कंपनी ने जसूर में बन रहे फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य भी तेज कर दिया है। इस फ्लाई ओवर के ज्यादातर पिल्लर बन चुके है, जबकि शेष का निर्माण कार्य जारी है और फ्लाई ओवर पर स्लैब डालने के लिए पिल्लरों पर पियर कैप लगाने के लिए आई गर्डर की लांचिंग का कार्य चला हुआ है।
नूरपुर बाइपास के काम में तेजी
नूरपुर बाईपास के निर्माण के लिए कटिंग आदि का कार्य तेजी से चल हुआ है जिस कारण नूरपुर में बौड़ के पास पहाड़ी की कठिन का कार्य नजर आ रहा है।
निर्धारित समय पर पूरा होगा काम
इस बारे फोरलेन सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य कर रही आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस फोरलेन सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है और इसे निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।