मानव परिंदों से गुलज़ार हुई काँगड़ा की बिलिंग घाटी

307

बीड़-बिलिंग : पैराग्लाइडिंग के लिए जिला काँगड़ा की विश्व विख्यात बिलिंग घाटी आजकल मानव परिंदों से गुलजार हो गई है. कोरोना कहर के चलते लगभग 6 महीने बाद स्थानीय व बाहरी पर्यटक अब पैराग्लाईडिंग का मज़ा लेने लगे हैं. पर्यटक बिलिंग घाटी पहुँच कर ठंडी फिजाओं का भी आनंद ले रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

अब बीड़ से बिलिंग तक सड़क भी दुरुस्त हो गई है व पर्यटक अब अपनी गाड़ी में सीधे बिलिंग पहुँच सकते हैं. गौर हो कि पिछले कुछ समय से सड़क को पक्का करने का कार्य चला हुआ था जो अब पूरा हो चुका है.

बीते रविवार छुट्टी होने के कारण पर्यटकों ने लैंडिंग साईट क्योर में मानव परिंदों को आकाश में उड़ते हुए खूब निहारा.लैंडिंग साईट में रविवार को सैंकड़ों वाहनों का जमावड़ा इकट्ठा था. पर्यटकों का आगमन अगर इसी प्रकार रहा तो प्रशासन को यातायात नियंत्रण के लिए कदम उठाने चाहिए तथा होने वाले जाम से निपटने के इंतजाम भी करने चाहिए.

पर्यटकों व मानव परिंदों के उड़ने से बीड़-बिलिंग घाटी में इस कारोबार से जुड़े लोगों और स्थानीय व्यापरियों में एक आस जगी है.

Leave a Reply