पंजाब के सात जिलों के साथ जम्मू से लेकर राजस्थान तक 26 जगह मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन

45

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच दुश्मन देश ने शुक्रवार देर रात पंजाब के सात जिलों सहित जम्मू से लेकर लेकर राजस्थान तक 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपने एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के जरिए नाकाम कर दिया।

26 जगह मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन

पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, होशियारपुर और फिरोजपुर सहित सात जिलों में ड्रोन हमले किए गए। फिरोजपुर में एक ड्रोन रिहायशी मकान पर गिरा, जिसमें तीन लोग झुलस गए। बाकी ड्रोन सेना ने नष्ट कर दिए।

उधर, जम्मू, सांबा, नौशेरा और अखनूर पर भी दागे गए ड्रोन मार गिराए गए। इसके अलावा जम्मू और अवंतीपोरा हवाई अड्डे को निशाना बनाने आए ड्रोन को भी मार गिराया गया।

इसके साथ राजस्थान के पोखरण, जैसलमेर और बाड़मेर में भी ड्रोन हमले नाकाम किए गए। उधर, पाकिस्तान ने शुक्रवार शाम को ही जम्मू-कश्मीर के उरी, तंगधार, पुलवामा, आरएसपुरा, केरन और पुंछ में भारी फायरिंग की। इस फायरिंग में उरी सेक्टर में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।

कई इमारतों और गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं शुक्रवार रात को चंडीगढ़, अंबाला और जैसलमेर में हवाई हमले की चेतावनी के बीच ब्लैक आउट किया गया। इसी तरह जम्मू और हिमाचल के बीबीएन में भी ब्लैक आउट किया गया।

इसका उद्देश्य आकस्मिक स्थिति में जरूरी एहतियाती तैयारियों को प्रभावशाली तरीके से पूरा और इन पर अमल करना है। उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और सीडीएस अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों से अपने आवास पर मुलाकात की और मौजूदा हालात और अगली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की। इस बीच, तेल कंपनियां ने अलग-अलग बयानों में कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है। उधर, भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्रवाई के दौरान भारतीय शहरों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के असफल प्रयासों के सबूत पंजाब के कई गांवों में बिखरे पड़े हैं। भारत ने इस्लामाबाद की मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है।

राज्य के •िाला होशियारपुर के कमाही देवी के पहाड़ी इलाके के गांव वेहफता में एक चीनी मिसाइल पीएल -15 का मलबा मिला है। जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह मलबा पाकिस्तानी प्रक्षेपास्त्रों का है, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने रोक दिया था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) डां. मुकेश कुमार ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक निरीक्षण के बाद आगे की जांच और निपटान के लिए मलबे को अपने साथ ले गई।

इसी प्रकार बङ्क्षठडा में बीड़ तालाब के पास मिसाइल का मलबा मिला और उसके हिस्सों को निष्क्रिय किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में घोषणा की गई कि सभी लोग घर के अंदर रहें।

एक सप्ताह के लिए टाल दिया आईपीएल
मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने कहा कि आईपीएल अभी एक सप्ताह के लिए टाला गया है। नया शेड्यूल एक सप्ताह के बाद जारी होगा। सभी विदेशी खिलाडिय़ों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है। नई तारीखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा।

सांबा सेक्टर में मार गिराए सात आतंकी
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू फ्रंटियर के सांबा सेक्टर में गुरुवार की रात घुसपैठ की कोशिश करने वाले सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि निगरानी ग्रिड को सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों की भनक लगी। पाकिस्तानी रेंजर्स ढांढर पोस्ट से गोलीबारी कर आतंकवादियों को कवर दे रहे थे।

Leave a Reply