पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप विजेता -उप विजेताओं को मिलेंगे लाखों के नकद इनाम

786

जोगिन्दरनगर : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात काँगड़ा की बीड़-बिलिंग घाटी इसी माह 30 मार्च से 5 अप्रैल तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप होने जा रहा है. एक बार फिर से यह घाटी मानव परिंदों से गुलज़ार होने जा रही है. इस प्री-वर्ल्ड कप व इंडियन नेशनल ओपन कप में विजेताओं और उप विजेताओं को लाखों के नकद इनाम बांटे जायेंगे. इंडियन ओपन कप प्री -वर्ल्ड कप व इंडियन नेशनल प्रतियोगिता में 29 देशों के 100 पायलट भाग ले रहे हैं. अभी तक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 121 पायलटों ने आवेदन किया है.

पर्यटन विभाग करवा रहा प्रतियोगिता

यह प्परतियोगिता र्यटन विभाग व अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली द्वारा करवाई जा रही है तथा वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पायलट इसी सप्ताह घाटी में दस्तक देने वाले हैं वहीँ विदेशी पायलट भी जल्द ही घाटी का रुक कर सकते हैं.

ओवरआल विजेता को मिलेगा डेढ़ लाख का इनाम

जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में ओवरआल कैटागिरी में पहले स्थान पर आने वाले पायलट को 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि, दूसरे स्थान पर रहने वाले पायलट को 1 लाख 20 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले पायलट को 90 हजार रुपए की राशि इनाम के रूप में प्रदान की जाएगी.

भारतीय पायलटों के लिए यह रहेगी इनामी राशि

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय पायलटों को पहले स्थान में रहने पर 1 लाख 25 हजार रुपए की राशि,दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाले पायलट को 75 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.

महिला पायलटों के लिए यह होगा इनाम

वहीँ महिला पायलटों में पहले स्थान पर रहने वाली को 1 लाख रुपए की राशि, दूसरे स्थान पर रहने वाली को 75 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली महिला को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.

स्पोर्ट्स कैटागरी में ये रहेगा इनाम

इसके अलावा स्पोर्ट्स कैटागरी में पहले स्थान में आने वाले को 75 हजार रुपए की राशि,दूसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाले को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इस प्रतियोगिता का जिम्मा देख रहे पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विदेशी पायलट को 200 यूरो व भारतीय मुद्रा में 15 हजार रुपए फीस अदा करनी होगी.

 

ये कम्पनी सम्भालेगी रेस्क्यू आपरेशन

प्रतियोगिता के दौरान स्विट्ज़रलैंड की कम्पनी एयर जरमैट रेस्क्यू की जिम्मेवारी देखेगी जबकि पर्वतारोहण संस्थान व स्पोर्ट्स एलाइड मनाली उनके साथ दूसरे विकल्प के रूप में मौजूद रहेगी. इसके अलावा प्रतियोगिता शुरू होने के एक दिन पूर्व से लेकर समापन तक एक हेलिकॉप्टर भी मौजूद रहेगा.

29 देशों के 100 पायलट लेंगे भाग

इंडियन ओपन कप प्री वर्ल्ड कप व इंडियन नेशनल प्रतियोगिता में 29 देशों के 100 पायलट भाग ले रहे हैं. अभी तक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 121 पायलटों ने आवेदन किया है. भारत,ईरान,नेपाल,फ्रांस कनाडा,व फिनलैंड देशों के 12 पायलटों का प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीकरण कन्फर्म हो चुका है. 6 देशों रशिया,यूएसए, कनाडा,भारत हंगरी व चाइना से एकमात्र पायलट क्यून झाओ ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन किया है.

यह रहेगा शेड्यूल

30 मार्च को ऑफिसियल रजिस्ट्रेशन व पायलटों के उपकरणों की जांच होगी.जबकि 31 मार्च को प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी व ऑफिसियल ट्रेनिंग डे होगा. 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्रतिभागी पायलट प्रतियोगिता टास्क के लिए उड़ान भरेंगे. उसी शाम को 7 बजे पुरस्कार वितरण समारोह व प्रतियोगिता का समापन होगा.

ये होंगे आयोजक

प्री वर्ल्ड कप में नीरज राणा इवेंट कन्वीनर व विस्तास्प खरास इवेंट को ओरडीरेटर के रूप में काम करेंगे.इसके अलावा बैरेट जानावे प्रतियोगिता के मीट डायरेक्टर होंगे. भारतीय पायलट देबू चौधरी सेफ्टी डायरेक्टर का जिम्मा सम्भालेंगे.वहीँ मगडेलेना कोजलोव्सका स्कोरर का कामकाज देखेंगी.

इसी वर्ष होगा वर्ल्ड कप

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एशोशियेशिन एसोसिएशन के महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि वी.पी.ए. द्वारा बिलिंग में इसी वर्ष प्री वर्ल्ड कप कैट टू प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा. अगले वर्ष बिलिंग में एक बड़ा टूर्नामेंट करवाए जाने की उम्मीद है. बीते वर्ष उनके पास फंड की कमी थी जिस कारण इस टूर्नामेंट में उन्होंनें रूचि नहीं दिखाई. वी.पी.ए. ने 2015 में सफल प्री वर्ल्ड कप का आयोजन करवाया था.

Leave a Reply