कांगड़ा-चंबा के सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने संसद पटल पर बजट 2025-26 में रेलवे विकास में किए जा रहें प्रयासों का विषय रखा।
संसद में सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश हेतु रेलवे विकास के लिए 2700 करोड़ राशि देने के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में अनेक महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर-भानुपल्ली रेलवे लाइन सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मेरी एक पीड़ा है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र कांगड़ा की एकमात्र पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेललाइन आज तक एक इंच तक नहीं बढ़ाई गई है, उसे ब्राडगेज लाइन में परिवर्तित किया जाना चाहिए,
तथा विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठों व डलहौजी, खज्जियार जैसे पर्यटन स्थलों को रेलवे नेटवर्क से जोडऩे की दिशा में कार्य किया जाने की आवश्यकता है, इस दिशा में रेलवे मंत्रालय उचित कदम उठाए ऐसी मांग करता हूं।