शिमला: मंडी पंडोह नेशनल हाईवे छह मील के पास लगातार गिर रहे मलबे व चट्टानों के चलते आज 11 से 3 तीन बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान रोड को क्लियर करने का काम किया जाएगा।
कुल्लू से पंडोह आने वाले छोटे वाहनों के ट्रैफिक को पंडोह से चैलचौक होते हुए सुंदरनगर की तरफ भेजा जाएगा तथा मंडी से कुल्लू वाया कटौला रोड भी छोटे वाहनों के आने जाने के लिए खुला रहेगा, वहीं भारी वाहनों को एनएच पर ही इंतजार करना पड़ेगा।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पिछली मंगलवार रात पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते ट्रैफिक को रोक दिया गया था, जिसे सुबह कुछ समय के लिए खोल दिया गया था।
अब दोबारा छह मील के पास मलबे व चट्टान को हटाने के लिए मार्ग बंद किया गया है। शाम तीन बजे के बाद मंडी-पंडोह मार्ग को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।