क्रिकेट मैच धर्मशाला : फिरकी में फंस गई इंग्लिश टीम, कुलदीप यादव ने 5, अश्विन ने झटके 4 विकेट

211

क्रिकेट मैच धर्मशाला : कुलदीप यादव की फिरकी की बदौलत भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

चाइनामैन कुलदीप यादव की गुगली में इंग्लैंड बुरी तरह फंसा और अपने पांच बल्लेबाज कुलदीप के नाम कर दिए।कुलदीप यादव के टेस्ट मैच में यह चौथी बार पांच विकेट हैं। कुलदीप ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट और बेन स्टोक्स को ऑउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

इसके बाद रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटका, जबकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर इंग्लैंड के आठ बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप ने गिल के हाथों कैच आउट कराया।

उसके बाद कुलदीप ने ऑली पोप 11 रन पर आउट कर भारत को लंच से पहले दूसरी सफलता दिलाई। लंच के बाद इंग्लैंड के विकेट तेजी से गिरते गए।

Leave a Reply