पशुपालन में सैकड़ों पद खाली; कर्मचारियों पर बढ़ रहा काम का बोझ

55

शिमला : पशुपालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के कई पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए पशुपालन विभाग ने सरकार को प्रोपोजल भेजी है। ऐसे में पशुपालन विभाग को सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है।

विभाग में सीनियर वेटरिनरी ऑफिसर्ज, वेटरिनरी ऑफिसर्ज, चीफ वेटरिनरी इंस्पेक्टर, जूनियर वेटरिनरी इंस्पेक्टर, वेटरिनरी इंस्पेक्टरों के सैकड़ों पद खाली होने के कारण अन्य अधिकारियों पर इसका बोझ पड़ रहा है।

सीनियर वेटरिनरी ऑफिसर के 67 में से 11, वेटरिनरी ऑफिसरों के 468 पदों में से 64, चीफ वेटरिनरी इंस्पेक्टर के 59 में से 35, जूनियर वेटरिनरी इंस्पेक्टर के 2355 में से 363, वेटरिनरी इंस्पेक्टर के 366 पदों में से 50 पद खाली चल रहे है।

मौजूदा अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वीकृति मिलते ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply