बारिश ने तोड़ा 52 साल का रिकार्ड; मनाली में 1971 के बाद सबसे ज्यादा बरसे मेघ, यहां भी हुई रिकाड़तोड़ बारिश

266

शिमला: हिमाचल में रेड अलर्ट के बीच बारिश ने 52 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में मनाली में सबसे ज्यादा 131.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

1971 के बाद मनाली में पहली बार इतनी ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले 1971 में 105.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं सोलन जिला में 17 जुलाई, 2017 को 105 मिलीमीटर बारिश एक दिन में हुई थी।

इस बार यहां पर 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बिलासपुर जिला में 2013 के बाद 244 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सिरमौर जिला के संगड़ाह में सन 2006 के बाद 180 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

इसके अलावा कांगड़ा के देहरा-गोपीपुर में 2014 के बाद 174 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर जिला के काहू में 2004 का रिकार्ड तोड़ते हुए 171.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कांगड़ा के घमरूर में 2006 के बाद सबसे ज्यादा 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हमीरपुर के नादौन में भी 2006 के बाद सबसे ज्यादा 160.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हिमाचल में बारिश के रेड अलर्ट के बीच रविवार को दिनभर मूसलाधार बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश ऊना में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

himachal weather rain broke the record of 52 years

इसके बाद बीबीएमबी में 22 सेंटीमीटर, रोहड़ू में 19 सेंटीमीटर, संगड़ाह में 18 सेंटीमीटर, देहरा-गोपीपुर, कसौली, काहू, ऊना, घमरूर और नैनादेवी में 17 सेंटीमीटर, नादौन और चुवाड़ी में 16 सेंटीमीटर, नगरोटा सूरियां, अर्की, बरठीं, चंबा, गुलेर और डलहौजी में 15 सेंटीमीटर, पच्छाद, मनाली, नाहन, बिलासपुर, जोगिंद्रनगर, धर्मशाला और कंडाघाट में 13 सेंटीमीटर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सुजानपुर, हमीरपुर और लाहुल स्पीति में 11 सेंटीमीटर, पालमपुर, बलद्वाड़ा, गोहर और नारकंडा में नौ सेंटीमीटर, सुंदरनगर, रेणुका और ददाहू में आठ सेंटीमीटर और शिमला में भी आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

बारिश के कारण प्रदेश में ठंडक लौट आई है। प्रदेश के ऊंचाई वाली चोटियों में हल्की बर्फबारी भी हुई है। इसके कारण निचले क्षेत्रों में ठंडक हो गई है। प्रदेश के तापमान में भी काफी हद तक गिरावट दर्ज की गई है।

रविवार को प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान चंबा जिला के भरमौर में दर्ज किया गया है। यहां पर आठ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

शिमला में 15.6 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 18.9 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, ऊना में 20 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 12.6 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 14.4 डिग्री सेल्सियस और रिकांगपिओ में 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

रेड अलर्ट हटा, अब सिर्फ यलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश को लेकर जारी किया गया, रेड अलर्ट अब हट गया है, हालांकि सोमवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं 11 से 15 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं हैं, लेकिन मौसम इस दौरान खराब रहेगा।

Leave a Reply