Himachal News: देवेश कुमार शिक्षा सचिव, डा. संजय ठाकुर होंगे कर्मचारी चयन आयोग के नए चेयरमैन

188

शहरी विकास, टीसीपी और पर्यटन विभाग देख रहे प्रधान सचिव देवेश कुमार अब शिक्षा विभाग भी देखेंगे। 1998 बैच के इस आईएएस अधिकारी को शिक्षा विभाग देने का आदेश मुख्य सचिव ने मंगलवार को किया।

इससे पहले शिक्षा विभाग मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के पास था। अब क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए मनीष गर्ग चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में ज्यादा व्यस्त हैं।

हैरानी की बात यह है कि देवेश कुमार इस साल के आठ महीनों में छठे शिक्षा सचिव होंगे। पहली जनवरी को राजीव शर्मा शिक्षा सचिव थे और उनके बाद रजनीश को यह विभाग दिया गया।

फिर मनीष गर्ग को शिक्षा सचिव लगाया और इनके बाद दोबारा रजनीश को यह कार्यभार दिया गया। फिर निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर मनीष को दोबारा शिक्षा विभाग दिया गया और अब उनसे यह भी भाग लेकर देवेश कुमार को सौंपा गया है।

राज्य सरकार ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग का नया चेयरमैन डा. संजय ठाकुर को नियुक्त किया है। डा. ठाकुर इससे पहले आयोग में मेंबर के पद पर थे और चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।

अब उन्हें चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया है, इसलिए इन्हें पांच साल का कार्यकाल अलग से मिलेगा। मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन के अलावा अभी वर्तमान में एक मेंबर हैं, जबकि सदस्यों के दो पद खाली हैं। उधर शिमला में लोक सेवा आयोग में भी चेयरमैन और मेंबर्स के पदों पर नियुक्तियां अभी बाकी हैं।

लोक सेवा आयोग में वर्तमान में एकमात्र मेंबर हैं, जबकि चार पद खाली चल रहे हैं। चेयरमैन का एक पद भी खाली है। कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय फाइलें भेज दी हैं, जिसमें सदस्यों के लिए चार बायोडाटा भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें :-

पब-जी गेम के चक्कर में छात्र ने गवां दिए 40 हजार, जोगिंद्रनगर में पेश आया वाकया

Leave a Reply