शिमला में अब दूसरे की जगह पेपर देता धरा गया हरियाणा का शातिर, किया था डेढ़ लाख में सौदा

136

शिमला : हिमाचल में दूसरे की जगह परीक्षा देने का लगातार दूसरे दिन एक और मामला सामने आया है। शिमला के सैंट थॉमस स्कूल में अब हरियाणा का शातिर किसी दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने उम्मीदवार से पेपर करवाने के लिए डेढ़ लाख में सौदा किया था। पेपर में पास होने के बाद राशि की अदायगी की जानी थी। शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में जूनियर सैक्ट्रिएट असिस्टेंट की परीक्षा आयोजित की गई थी।

जेएसए की परीक्षा में किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने का आरोपी युवक हरियाणा के रोहतक का रहने वाला बताया जा रहा है। परीक्षा केंद्र में जब आरोपी के फिंगर प्रिंट अभ्यर्थी के फिंगर प्रिंट से मैच नहीं हुए, तो परीक्षा केंद्र में तैनात सुपरिटेंडेंट ने शक होने पर युवक से पूछताछ की, तो वहसंतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद जांच में पाया गया कि आरोपी युवक किसी और अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने सेंटर में पहुंचा था।

haryanas-scoundrel-caught-giving-papers-place-others

मामले की शिकायत परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट हितेश ने पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सेंट थॉमस स्कूल के परीक्षा केंद्र में 17 दिसंबर को जूनियर सैक्ट्रिएट असिस्टेंट की परीक्षा में माहित कुमार नाम का एक अभ्यर्थी सचिन नाम के उम्मीदवार की परीक्षा देते हुए पाया गया।

जांच करने पर आरोपी मोहित कुमार के फिंगर प्रिंट उम्मीदवार सचिन के फिंगर प्रिंट से मैच नहीं हुए। आरोपी की पहचान मोहित कुमार निवासी गांव मदीना कौरशन जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है।

इसके बाद मामले की सूचना परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस थाना शिमला के एएसआई पूर्ण चंद ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने जूनियर सैक्ट्रिएट असिस्टेंट की परीक्षा में दूसरी व्यक्ति की परीक्षा देते हुए पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। इससे पहले रविवार को डीएवी स्कूल न्यू शिमला में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती परीक्षा में मथुरा के एक युवक को किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था।

Leave a Reply