कितना बदल गया इनसान: पहले जानवरों ने सताया और अब इनसानों ने डराया, क्या करे किसान?

153

शिमला: पहले किसानों को जंगली जानवरों से अपनी फसलों की रात रात भर रखवाली करते हुए देखा जता था, लेकिन अब वक्त बदल गया है और उन्हें इनसानों से भी अपनी फसलों की रखवाली करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

जी हां! यह कोई मिथ्य नहीं, बल्कि सत्य है। सोलन और आसपास के जुड़े क्षेत्रों में आजकल चोरों ने खेतों पर भी डाका डालना शुरू कर दिया है।

चोर रात को किसानों से आंख बचाकर खेतों में घुस रहें हैं और टमाटर, शिमला मिर्च पर हाथ साफ कर रहे हैं। आजकल मंडियों में टमाटर और शिमला मिर्च के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसका फायदा उठाने में चोर भी पीछे नहीं हट रहे।

खेतों में चोरों की सक्रियता होने के कारण क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए किसानों को अपनी राते खेतों में बिताने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Leave a Reply