14 अप्रैल के बाद भी स्कूल-कालेज खुलने के कम ही हैं चांस !!

305

शिमला : 14 अप्रैल के बाद स्कूल, कालेज खुलेंगे, इसके चांस बहुत कम लग रहे हैं। यही वजह है कि सरकार ने शिक्षा विभाग को अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छात्रों तक स्मार्ट स्टडी पहुंचाने के बारे में कहा है। अब शिक्षा विभाग का फोकस है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों को भी ऑनलाइन सिलेबस इस्तेमाल करना आ रहा है या नहीं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अभिभावकों के पास स्मार्टफोन हैं भी या नहीं, इस पर भी फोकस रहेगा। बताया जा रहा है कि अभी भी ऐसे अभिभावक  ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जिनके पास स्मार्टफोन ही नहीं हैं।

पढ़ाई पर होगा फोकस

ऐसे में सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अगर आगामी परिस्थितियों को देखकर कर्फ्यू के समय को आगे के लिए बढ़ा दिया जाता है, तो ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल के छात्रों की पढ़ाई पर फोकस होगा। बता दें कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि या तो अभिभावकों को स्मार्ट फोन तक उपलब्ध करवाए जा सकते हैं या फिर शिक्षकों को आदेश दिए जा सकते हैं कि वे अपने नजदीकी छात्रों को घर पर बैठ कर कुछ घंटे पढ़ाएं।  दरअसल शिक्षा विभाग ऑनलाइन स्टडी के अलग – अलग तरीके अपना रहा है, जिसमें पहले से ही स्वंयम सिद्धम पोर्टल सबसे महत्त्वपूर्ण है।

पोर्टल पर मुहैया है सिलेबस

कक्षा एक से जमा दो तक के छात्रों के लिए पोर्टल पर पूरा सिलेबस मुहैया करवा दिया है। इसके साथ ही यूजीसी के निर्देशों के बाद कालेज व यूनिवर्सिटी में भी ऑनलाइन लिंक का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए किया जाने लगा है। विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश में जिस तरह की स्थिति बन रही है, उसे देखते हुए सरकार शिक्षण संस्थान बंद रखने पर विचार कर रही है। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो आगे भी स्कूल-कालेज बंद ही किए जा सकते हैं। बता दें कि समग्र शिक्षा विभाग ने स्वयं सिद्धम पोर्टल पर सभी कक्षाओं का सिलेबस डाल दिया है।

प्रश्नोतरी भी हुई तैयार

इसके अलावा जमा एक व दो के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के मकसद से भी प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार की ओर से भी ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें ऑनलाइन दीक्षा पोर्टल पर 80,000 किताबें कक्षा एक से जमा दो तक के छात्रों के लिए मुहैया करवाई गई है। एनसीईआरटी, सीबीएसई का पूरा सिलेबस दीक्षा पोर्टल पर एमएचआरडी ने छात्रों की सुविधा को लेकर डाला है।

ई पाठशाला पर भी अपलोड़ हुआ मैटीरियल

ई-पाठशाला के वेब पोर्टल पर भी एनसीईआरटी ने 1886 ऑडियो, 2000 वीडियो, 695 ई-बुक्स, 504 फिलिप्स बुक्स, ऑनलाइन उपलब्ध करवाई हैं। अहम यह भी है कि एमएचआरडी ने नेशनल रिपोज़िटरी ऑफ ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज पोर्टल पर भी छात्रों के लिए स्टडी मैटीरियल डाला है, जिसमें 14527 फाइल डाली गई है। वहीं, 401 कलेक्शन, 2779 डॉक्यूमेंट, 1345 इंटरएक्टिव, 1664 ऑडियो, 2586 इमेजिस, 6153 वीडियो अलग -अलग भाषाओं में एमएचआरडी ने डाली हैं।

Leave a Reply