19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के मंडी में लगेगा रोजगार मेला

338

हिमाचल प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार नौकरी का मौका लेकर आ रही है। यह मौका मंडी में होने वाले रोजगार मेले के जरिए मिलने वाला है, जहां पर हिमाचल, चंडीगढ़ आदि स्थानों की कई नामी कंपनियां विभिन्न वर्गों में प्रदेश के करीब 1400 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देगी।

मंडी के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में आगामी 19 अप्रैल को एक लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश के युवा भाग ले सकते हैं।

इसमें करीब 12 से 14 कंपनियां मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर युवाओं को मौके पर ही नौकरी प्रदान करेंगी। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की यंग प्रोफेशनल विप्लव ठाकुर ने बताया कि इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

मेले के बारे में सभी प्रकार की जानकारी 17 अप्रैल तक क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज पर इच्छुक अभ्यर्थियों को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि रोजगार पाने वाले युवाओं को उनकी योग्यता व पद के अनुसार मिनीमम से करीब 48 हजार रूपए मासिक वेतन के साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

Leave a Reply